
Nai Roshni by Bhartendu Mishra
ISBN - 8190550187
नई रोसनी का कथा फ़लक व्यापक है गांव से लेकर देश की राजधानी तक फैला हुआ। कथा का आरम्भ होता है बडे भाई रमेसुर के माध्यम से जो दिल्ली के बार्डर पर स्थिति कलंदर कालोनी में रहते हुए स्वयं के चार रिक्शों को किराये पर उठाने का धन्धा करते हैं और बंटी चौराहे पर स्थिति पांडे पान वाले की पुटपथियां दुकान पर से गांव में रह रहे अपने छोटे भाई का हालचाल लेने के लिए गांव के ठाकुर के घर पर फोन करते हैं कि ठाकुर साहब ३०० रपये माहवार पर उन्हीं की सेवा में चौबीसों घंटे की चाकरी करने वाले निरहू को बुला देंा और फिर शुरू होता है उधड रहे स्वेटर के फन्दों की भांति महमूदाबाद के रामपुर के निकट स्थित गांव धांधी के अन्तर्ससार के तलछट का कुरूप सत्य .........
पुस्तक
नई रोसनी
लेखक
भारतेन्दु मिश्र
रूपये 60 रूपये
प्रकाशक
कश्यप पब्लिकेशन
बी-48/ यूजी-4, दिलशाद एक्टेंशन-II
डीएलएफ, गाजियाबाद
फोन 09868778438
see also
ReplyDeletehttp//awadhiprasang.blogspot.com